Breaking News

वार्ड वाइज सर्वे कर रोड लाइटों को किया जाएगा दुरुस्त

जयपुर नगर निगम हेरिटेज की विद्युत समिति चेयरमैन उत्तम शर्मा ने कहा कि निगम हेरिटेज क्षेत्र में अब कोई भी रोड लाइट बंद नहीं होगी और सभी लाइटों को क्रमिक रूप से जांच कराने के बाद इनको चालू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंद लाइटों के लिए वार्ड वाइज सर्वे करवाकर इसका रिकार्ड तैयार कर सभी लाइटों की मरम्मत कराने के साथ ही जहां आवाश्यकता होगी वहां नई लाइटें लगाई जाएंगी। निगम हेरिटेज मुख्यालय में विद्युत समिति की बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने कहा कि वार्ड वाइज सर्वे कराने के लिए अधिकारियों को टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हंै।

No comments