कोटा में मिला अनक्लैम्ड धारीवाल तंबाकू, जोधपुर तक पहुंची जांच
कोटा और नागौर में गत दिनों प्रदेश की सबसे बड़ी जीएसटी चोरी की कार्रवाई के तार जोधपुर से भी जुड़े हैं। कोटा में कार्रवाई के दौरान जीएसटी टीमों को एक गोपनीय गोदाम में बड़ी मात्रा में धारीवाल ब्रांड का तंबाकू मिला। इसी को देखते हुए सचिव (वित्त-राजस्व) व स्टेट जीएसटी के कमिश्नर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर सोमवार को जोधपुर जीएसटी की टीम ने तनावड़ा इलाके में स्थित धारीवाल प्रोडक्ट पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। हालांकि, देर रात तक इसके मालिक मौके पर पहुंचने के बजाय टरकाते रहे, इसके चलते टीम ने यहां से रिकॉर्ड सीज कर नोटिस जारी किया है।
No comments