प्रतिभागियों को दिया जाएगा पारम्परिक कलाओं का प्रशिक्षण
महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा सिटी पैलेस, जयपुर में कल 21 मई, बुधवार को सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में दोपहर 12.30 बजे से होगा। एक माह तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिभागियों को चित्रकला, आला गिला, आराईश, ध्रुवपद, कथक, बांसुरी, कैलीग्राफी, ठीकरी जैसी पारम्परिक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिविर पारम्परिक कलाओं की प्रतिनिधि संस्था 'रंगरीतÓ और 'सरस्वती कला केन्द्रÓ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
No comments