Breaking News

अब भोजनालय पर 12 दिन से ताला, स्टेशन पर यात्रियों को खाना तक नसीब नहीं

उदयपुर के प्रमुख सिटी रेलवे स्टेशन पर संचालित एकमात्र भोजनालय पिछले 12 दिन से बंद है। यह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर संचालित था। दूसरी ओर, जनरल कोच के सामने 20 रुपए में खाना देने की जनता खाना योजना भी बेहाल है। यह योजना पिछले साल जुलाई से ठप है। ऐसे में यात्री भोजन के लिए परेशान रहते हैं। यह समस्या इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि उदयपुर से दूरदराज की ट्रेनें रात को ज्यादा संचालित होती हैं। लोग रात का खाना स्टेशन पर खाना चाहते हैं। अभी स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 10-12 वेंडर्स हैं, लेकिन वे नमकीन, चिप्स, बिस्किट जैसे स्नेक्स आदि बेचते हैं।

No comments