Breaking News

फिर तीसरी बार बंद हुआ त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग

बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के मूवमेंट के बाद लिया फैसला
राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मध्य रणथंभौर दुर्ग में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक जाने वाले मार्ग को वन विभाग ने एक बार फिर बंद कर दिया है. इसके साथ ही इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
वन विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग बंद करने के पीछे कारण बताया है कि रणथंभौर दुर्ग में मंदिर के आसपास दो से तीन बाघों का मूवमेंट रहता है. जिसमें हाल ही में रणथम्भौर किला क्षेत्र में बाघिन रिद्धि और उसके शावक के मूवमेंट देखा गया है. ऐसे में मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर मंदिर मार्ग को बंद किया गया है.

No comments