Breaking News

स्मृति ईरानी हार के 355 दिन बाद अमेठी पहुंचीं:गंगा में डूबे 3 लोगों के

परिवार से मिलीं, बेटी फफककर रोई तो गले लगाया
अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहली बार सोमवार को अमेठी पहुंचीं। वह 355 दिन यानी एक साल बाद अमेठी आई हैं। स्मृति यहां अहिल्या बाई होल्कर जयंती पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
इससे पहले, सुबह 10 बजे स्मृति दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि, स्मृति ने किसी से ज्यादा बात नहीं की। वह सीधे सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना हो गईं।
सबसे पहले अमेठी के जगदीशपुर में उस परिवार में पहुंची, जिसके 3 लोगों की मौत रविवार को गंगा नदी में डूबने से हो गई थी। स्मृति ने परिवार को ढांढस बंधाया। स्मृति को देखकर हादसे में पिता को खोने वाली बेटी फफककर रो पड़ी। स्मृति ने उसे गले लगा लिया।

No comments