Breaking News

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर सीकर से जयपुर तक शिक्षकों का पैदल मार्च

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बैनर तले प्रदेशभर के तृतीय श्रेणी शिक्षक अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। इन मांगों के समर्थन में आज 27 मई को सीकर से सैकड़ों शिक्षकों ने जयपुर के लिए पैदल मार्च शुरू किया। यह मार्च 2 जून को राजधानी जयपुर में एक विशाल विरोध-प्रदर्शन और घेराव के रूप में सम्पन्न होगा। शेखावत शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की मांगों में स्थाई स्थानांतरण नीति, बकाया पदोन्नति, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति आदि शामिल है।

No comments