Breaking News

तांत्रिक को जंजीर से जकड़ा, तब बोला-हां, गहने चोरी किए

भीलवाड़ा में एक परिवार ने तांत्रिक ने घर में शांति और आर्थिक उन्नति के लिए पूजन कराया। तांत्रिक ने परिवार को गहने एक कपड़े में लपेटकर अनाज में रखने का टोटका बताया। इसके बाद गहनों को पार कर दिया। एक महीने बाद परिवार ने अनाज को खंगाला तो गहने गायब मिले। गुस्साए परिवार ने तांत्रिक को पकडकऱ जंजीर से बांध दिया। घबराकर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के माली खेड़ा गांव में गुरुवार 22 मई को हुई थी। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया।

No comments