Breaking News

आर्य समाज रामनगर में साप्ताहिक यज्ञ व सत्संग का आयोजन

आर्य समाज, श्रीगंगानगर की ओर से आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के 'वेदों की ओर लौटोÓ नारे को चरितार्थ करते हुए आर्य समाज रामनगर में साप्ताहिक यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया गया।
प्रधान रतन भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित नागेंद्र शास्त्री व विक्रांत शास्त्री के कुशल ब्रह्मत्व में हुआ। दीपा भटनागर एवं अदिति ने यजमान के रूप में यज्ञ की आहुतियां समर्पित कीं। राज सक्सेना की ओर से प्रस्तुत मधुर एवं भक्तिपूर्ण भजन के साथ सत्संग शुरू हुई।

No comments