सिहागांवाली के पास गोशाला में पानी की खेल बनवाई
श्रीगंगानगर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने सिहागांवाली के पास गोशाला में पानी की खेल बनवाई है। इससे गायों को पानी पिलाने एवं चारा सुचारू रूप से दिया जा सकेगा। इस पानी की खेल का समस्त खर्च महासम्मेलन महिला इकाई की ओर से दिया गया है। महिला जिलाध्यक्ष शैलजा चितलांगिया ने बताया कि संस्था के सेवा कार्यों मे गो सेवा अहम कार्य है।
No comments