Breaking News

40 दिवसीय सुखमनी साहिब पाठ का समापन 30 को

श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड अमृत विहार कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा धन धन भाई मंझ जी में सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिहाड़े को समर्पित 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब पाठ को 30 मई को विराम दिया जाएगा।
गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी भाई जतिन्दर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर शाम 7.30 से रात्रि 9.30 बजे तक कीर्तन दीवान सजाया जाएगा, जिसमें रागी जत्था भाई गुरदयाल सिंह, ऐलनाबाद वाले शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे। इनके अलावा हुजूरी रागी जत्था भाई नौनिहाल सिंह व गुरुद्वारा भाई मंझ जी स्त्री सत्संग सभा की सदस्य भी संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे।

No comments