40 दिवसीय सुखमनी साहिब पाठ का समापन 30 को
श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड अमृत विहार कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा धन धन भाई मंझ जी में सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिहाड़े को समर्पित 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब पाठ को 30 मई को विराम दिया जाएगा।
गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी भाई जतिन्दर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर शाम 7.30 से रात्रि 9.30 बजे तक कीर्तन दीवान सजाया जाएगा, जिसमें रागी जत्था भाई गुरदयाल सिंह, ऐलनाबाद वाले शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे। इनके अलावा हुजूरी रागी जत्था भाई नौनिहाल सिंह व गुरुद्वारा भाई मंझ जी स्त्री सत्संग सभा की सदस्य भी संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे।
गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी भाई जतिन्दर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर शाम 7.30 से रात्रि 9.30 बजे तक कीर्तन दीवान सजाया जाएगा, जिसमें रागी जत्था भाई गुरदयाल सिंह, ऐलनाबाद वाले शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे। इनके अलावा हुजूरी रागी जत्था भाई नौनिहाल सिंह व गुरुद्वारा भाई मंझ जी स्त्री सत्संग सभा की सदस्य भी संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे।
No comments