कई गांवों में कल चार घंटे बंद रहेगी बिजली
220 केवी जीएसएस उद्योग विहार श्रीगंगानगर पर 20 मई को नए 132/33 50 एमवीए ट्रांसफार्मर के इंस्टालेशन कार्य होगा। इसके चलते विद्युत सप्ताई चार घंटे बंद रहेगी। रीको स्थित 220 केवी जीएसएस के अधिशासी अभियंता नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर लगान के कारण 33 केवी नेतेवाला, मनफूलसिंहवाला, लालगढ़ छावनी, लालगढ़ ग्रामीण और आस पास के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई सुबह 6.00 से 10.00बजे तक बंद रहेगी।
No comments