Breaking News

गौशाला स्थित खुला बंदी शिविर से बंदी फरार

श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर मार्ग पर कल्याण भूमि में स्थित खुला बंदी शिविर से एक बंदी फरार हो गया। केन्द्रीय कारागृह के मुख्य प्रहरी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार प्रहरी सतवीर सिंह ने रिपोर्ट दी कि गजङ्क्षसहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 31 बीबी निवासी बंदी बहादुरराम पुत्र सोहनलाल जेल में सजा काट रहा था। वह खुला बंदी शिविर गौशाला में रहता था। बंदी शिविर से बंदी बहादुरराम फरार हो गया। मुकदमे की जांच हवलदार कृष्ण कुमार को सौंपी गई है।

No comments