Breaking News

लकड़ी के मिस्त्री पर घर से खिड़कियां, पौने दो लाख रुपए, सोने के जेवरात चोरी करने का आरोप

श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ मार्ग पर श्रीनाथ होम्स में स्थित एक मकान में लकड़ी का कार्य करने वाले मिस्त्री पर मकान मालकिन ने खिड़किया, पौने दो लाख रुपए की नगदी व सोने के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
अध्यापिका रजनीबाला पत्नी पे्रम कुमार निवासी श्रीनाथ होम्स ने जरिए इस्तगासा दर्ज करवाये मुकदमे में बताया कि विनोद ने मेरे मकान पर लकड़ी का कार्य किया। उसे समय-समय पर मजदूरी का भुगतान किया जाता रहा। विगत 5 फरवरी को विनोद ने मेरे पति पे्रम कुमार को फोन करके कहाकि मुझे रुपयों का भुगतान आज ही करो।  उस दिन में स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। शाम चार बजे वापिस लौटी, तो  घर से तीन खिड़कियां, एक लाख 75 हजार रुपए की नगदी, सोने की एक अगूंठी, एक सोने की चैन नहीं थी।

No comments