Breaking News

बॉर्डर के निकट पाकिस्तानी से आई हेरोइन व ड्रोन बरामद

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर से लगते भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक किलोग्राम हेरोइन व एक ड्रोन बरामद किया है।  फिलहाल, पुलिस बीएसएफ व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ में कैलाश पोस्ट और शेरपुरा पोस्ट के बीच शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में ड्रोन और हेरोइन देख कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में बीएसएफ के अधिकारी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पहुंच गई। बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पीले रंग के पैकेट में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

No comments