Breaking News

श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

श्रीगंगानगर के सिद्ध श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर सुदामानगर में चल रहे दो दिवसीय मेले में बारस पर श्याम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बनता था

मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला बताया कि प्रात: काल से ही श्याम श्रद्धालु रंग बिरंगी ध्वजा लहराए मंदिर प्रांगण में पहुंच रहे थे। ध्वजा चढ़ाकर अपनी-अपनी मन्नते बाबा श्याम से मांग रहे थे। प्रात: 7 बजे विशाल श्रीश्याम ध्वजा यात्रा दुर्गा मंदिर मार्केट से प्रारंभ हुई। जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई मंदिर प्रांगण पहुंची।

No comments