गिरोह ने महिला को झांसे में लेकर एक तोला सोना व दस तोला चांदी की पाजेब पार की
श्रीगंगानगर जिले के गांव 25 एफ गुलाबेवाला से केसरीसिंहपुर में सरसों का तेल निकलवाने आई एक महिला गिरोह का शिकार हो गई। इस गिरोह ने महिला को झांसा में लेकर एक तोला सोना व दस तोला चांदी के जेवरात पार कर लिये। गिरोह ने महिला को नोटों की गड्डी दी, जिसमें कागज के टुकड़े थे। ठगी की शिकार महिला ने कई जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता 47 वर्षीय कमला देवी पत्नी हेतराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह अपने गांव से केसरीसिंहपुर में पवन चक्की वाले के यहां सरसों का तेल निकलवाने आई थी। चक्की वाले ने कहाकि अभी थोड़ा टाइम लगेगा। दुकान के पास ही एक पेड़ के नीचे एक औरत बैठी थी। मैं अपना टाइम पास करने के लिए औरत के पास आ गई
No comments