Breaking News

आयोग की भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नई नियुक्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाओं और भर्तियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं जारी की हैं। आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय में 35 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया है। साथ ही आगामी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन संशोधन की सुविधा 21 से 27 मई तक प्रदान की गई है, जिसमें अभ्यर्थी अपनी जानकारी को अपडेट कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, सहायक निदेशक  भर्ती में पदों की संख्या 9 से बढ़ाकर 11 कर दी गई है। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 5 से 19 मई तक किया गया था।

No comments