Breaking News

रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी ने बुधवार को श्रीगंगानगर सुपर फोर्टी नाथांवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसके अंतर्गत संस्थान में अध्यनरत छात्राओं के आंखों की जांच, हीमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप की जांच और जनरल चेकअप किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र ढाका ने बताया कि जनरल चेकअप में डॉ.कोशल्या सिद्ध का सहयोग रहा। नेत्र जांच में जिंदल आई हॉस्पिटल से अजय शर्मा व रेणु सोखल और हीमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप जांच में एस एन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से कुलदीप व करण का विशेष सहयोग रहा। शिविर में छात्राओं को नि:शुल्क मेडिसिन व चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र ढाका, पूर्व अध्यक्ष नागर मित्तल, और अमन परिहार आदि उपस्थित रहे ।

No comments