Breaking News

सात नमूने सब स्टैण्डर्ड पाए, एडीएम न्यायालय में वाद प्रस्तुत

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हनुमानगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की ओर से लिए जाने वाले सैंपल्स की रिपोर्ट आने के बाद ऐसे संस्थानों के नाम व खाद्य सामग्री के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं, जो अनसेफ व सब स्टैंडर्ड मिले हैं।
पूर्व में संग्रहित किए गए खाद्य सामग्री की जांच में सब स्टैण्डर्ड पाई गई सात खाद्य सामग्री में व्यापारिक फर्मों के खिलाफ एडीएम न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग एवं रफीक मोहम्मद की ओर से लिए गए सैंपल्स की रिपोर्ट आई है, जिसमें सबस्टैंडर्ड पाए जाने वालों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं।

No comments