Breaking News

घूस लेने के बाद तहसीलदार बोला- 'ठीक है धन्यवाद

दलाल को परिवादी से मिलवाया था, कहा था- 'ये पैकेट देंगे ले लेना
कोटा जिले में चेचट तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। मामले में खुलासा हुआ है कि तहसीलदार ने गार्ड के जरिए रिश्वत की रुपए लेने का प्लान किया था।
ट्रेप से एक दिन पहले परिवादी तहसीलदार से मिलने तहसील कार्यालय भी गया था। वहां तहसीलदार ने दलाल गार्ड दिनेश से परिवादी को मिलवाया था। उसने गार्ड से कहा था कि कल यह (परिवादी) तेरे को एक पैकेट देकर जाएंगे। उसे ले लेना। दलाल ने हां कर दिया। परिवादी की शिकायत के बाद ्ष्टक्च ने जाल बिछाया और तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

No comments