Breaking News

सीबीएन ने 32 लाख की नशे की खेप पकड़ी

डंपर के फर्श में चेंबर में रखा था 678 किलो डोडा चूरा, 38 बैग जब्त
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कोटा चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग पर एक डंपर से 678 किलो डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत 32 लाख के करीब बताई गई है। कार्रवाई के दौरान डंपर चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। टीम ने नशे की खेप व डंपर जब्त किया है।

No comments