मदरसा पैराटीचर्स अब करेंगे विभाग की लोन वसूली
राजस्थान में अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के जरिए दिए गए बकाया लोन की वसूली के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने पहल शुरू की है। करीब 17 करोड़ रुपए बकाया राशि की वसूली के लिए मदरसा पैराटीचर्स को जिम्मा दिया गया है। विभाग अब मदरसा बोर्ड के पैराटीचर्स की मदद से घर-घर जाकर नोटिस देकर रिकवरी कराने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इसकी एवज में किसी तरह का अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जा रहा।
दरअसल, विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंद अल्पसंख्यकों को बिजनेस और शिक्षा के लिए लोन दिया जाता है, लेकिन अधिकांश लोग समय पर किश्तें नहीं चुकाते।
दरअसल, विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंद अल्पसंख्यकों को बिजनेस और शिक्षा के लिए लोन दिया जाता है, लेकिन अधिकांश लोग समय पर किश्तें नहीं चुकाते।
No comments