Breaking News

जयपुर में जमीन विवाद में पथराव, गाडिय़ों के भी शीशे तोड़े; हमले के दौरान तानी बंदूक

जयपुर में प्लॉट विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने हमले के दौरान बंदूक तान दी। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची।
मामला रविवार को कानोता थाना इलाके के हनुमान वाटिका का है। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। कानोता थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि हनुमान वाटिका में रहने वाले उदय सिंह गुर्जर फौजी और सौरभ मीना के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मामला दर्ज करवाया गया है।

No comments