राजस्थान उद्योग में डिजिटलकरण की ओर बड़ा कदम
राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) की ओर से विकसित 'सरलÓ सॉफ्टवेयर का शुभारंभ सचिवालय में किया। यह अत्याधुनिक ईआरपी सिस्टम अब राजसिको की इन्वेंट्री, सेल्स, बिलिंग और एयर कार्गो कॉम्पलेक्स के सभी कार्यों को केंद्रीकृत और डिजिटाइज करेगा।
मंत्री राठौड़ ने बताया कि एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, जो हर साल लगभग 9,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करता है, अब 'सरलÓ सॉफ्टवेयर से और अधिक दक्षता से संचालित होगा।
मंत्री राठौड़ ने बताया कि एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, जो हर साल लगभग 9,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करता है, अब 'सरलÓ सॉफ्टवेयर से और अधिक दक्षता से संचालित होगा।
No comments