Breaking News

पीडब्ल्यूडी एसई झाझडिय़ा एपीओ, खेतड़ी विधायक की नाराजगी पड़ी भारी

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेन्द्र सिंह झाझडिय़ा को एपीओ कर दिया गया है। झुंझुनूं जिले के खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने टेंडरों में देरी और बजट में कटौती को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी नाराजगी एसई पर भारी पड़ी है।
खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने हाल ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर खेतड़ी क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रही लापरवाही और अनियमितताओं का मुद्दा उठाया था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि खेतड़ी के निर्माण कार्यों में जानबूझकर देरी की जा रही है, जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

No comments