Breaking News

पुलक सागर का चातुर्मास प्रवेश 6 जुलाई को उदयपुर में

सत्रह वर्ष बाद उदयपुर में चातुर्मास करने जा रहे राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज का झीलों की नगरी में चातुर्मास प्रवेश 6 जुलाई को होगा। सकल दिगम्बर जैन समाज की बैठक में चातुर्मास को लेकर रूपरेखा बनाई गई और प्रवेश का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा ऐसी तैयारी की जा रही है। वर्ष 2008 के बाद एक बार फिर से पुलक सागर महाराज का वर्ष 2025 का चातुर्मास उदयपुर में होने जा रहा है। सकल दिगम्बर जैन समाज की बैठक सर्वऋतु विलास स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई। अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि 6 जुलाई को मंगल प्रवेश उदयपुर में होगा।

No comments