4 कोर्स में प्रवेश के लिए पहली बार एक परीक्षा, 175 सेंटरों पर होगी
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) की बीएससी नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल और फिजियोथैरेपी में प्रवेश के लिए मंगलवार को दोपहर एक से तीन बजे तक ऑफलाइन परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एंट्री सुबह 10 से 12 बजे के बीच मिलेगी। इसके बाद सेंटरों पर प्रवेश नहीं मिलेगा। हर सेंटरों पर गड़बड़ी रोकने के लिए बायोमीट्रिक, जैमर व सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। ओएमआर सीट भरने के लिए पेन भी विवि की ओर से दिया जाएगा। आरयूएचएस के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले का कहना है कि परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की है, जो समय-समय पर सेंटरों की जांच करेंगे।
No comments