Breaking News

पीएम मोदी के पटना आने से पहले दूसरे दौरे की भी तारीख आ गई

-29 मई को 32 जगह स्टेज बनेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना पहुंचेंगे। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में अहम है।
इसी के साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने पीएम मोदी के अगले दौरे की तारीख भी बता दी है। पटना में 29 मई की शाम को पीएम मोदी का रोड शो होगा। पटना एयरपोर्ट पर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री शेखपुरा मोड़ से हाईकोर्ट होते हुए आयकर चौराहा तक रोड शो करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट पर शाम 5 बजे पहुंचेंगे।

No comments