आईपीएल के क्वालीफायर-एलिमिनेटर मुकाबलों पर तेज बारिश का साय
चंडीगढ़ के पास मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में 28 और 29 मई को होने वाले 2 मैचों में बारिश और तेज हवाएं बाधा बन सकती है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने अनुमान जताया है कि 29 और 30 मई को यहां बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी। इसका असर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दिखाई देगा। समस्या यह है कि मुल्लांपुर स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले भी 29 और 30 मई को ही खेले जाने हैं। मौसम विभाग की इस चेतावनी पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि उनकी ओर से दोनों मैचों की पूरी तैयारी है।
No comments