नागौर में कल निकलेगी तिरंगा यात्रा:भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की? हिदायत-पार्टी के झंडे न लाएं
नागौर में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर परिषद सभागार में सभापति मीतू बोथरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा- इस पूरे कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक पार्टी के बैनर, टोपी, दुपट्टे, तख्ती आदि सामग्री का प्रयोग वर्जित रहेगा।
न ही किसी पार्टी के नारे लगाए जाएंगे, इसके लिए विशेष सावधानी रखी जाएगी। सैनिकों के सम्मान में उनके प्रति सर्वसमाज की कृतज्ञता जताने का कार्यक्रम है।
न ही किसी पार्टी के नारे लगाए जाएंगे, इसके लिए विशेष सावधानी रखी जाएगी। सैनिकों के सम्मान में उनके प्रति सर्वसमाज की कृतज्ञता जताने का कार्यक्रम है।
No comments