Breaking News

सोशल मीडिया के फर्जी ज्योतिषों द्वारा युवती से 18 लाख रुपए ठगने का मामला

मध्य प्रदेश के जबलपुर की निवासी उच्च शिक्षित एक युवती द्वारा अपने अच्छे भविष्य और शादी के लिए सोशल मीडिया के फर्जी पंडितों के चक्कर में पड़कर 18 लाख 58 हजार से अधिक की राशि गंवा देने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस पीडि़ता के बैंक खातों व सोशल मीडिया पर चैट की डिटेल हासिल करने का प्रयास कर रही है।
जांच अधिकारी हवलदार निहालचंद बिश्रोई ने बताया कि पीडि़ता गरिमा जोशी चेन्नई में पढ़ती थी। वहां उसके साथ पूना का एक युवक भी पढ़ता था। वह उसका भाई बना हुआ था। बीते वर्ष अक्टूबर में गरिमा जोशी श्रीगंगानगर में उसके पास रूकी हुई थी। यहां सोशल मीडिया पर ज्योतिषी की रील देख रही थी।

No comments