खनिज विभाग का एक्शन मोड, खनिज माफियाओं की नींद उड़ी
राजधानी जयपुर के अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज क्षेत्रों में खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने अवैध रूप से खनिजों का परिवहन कर रहे 10 वाहनों को जब्त किया, जिनमें एक जेसीबी मशीन भी शामिल है। खनिज अभियंता श्याम कापड़ी ने बताया कि टीम ने अचरोल थाना क्षेत्र से चुनाई पत्थर से लदी 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, जोबनेर से 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, भांकरोटा-दूदू क्षेत्र से गिट्टी से भरे 2 डंपर, रायसर थाना क्षेत्र से स्टोन खनन में लिप्त 1 जेसीबी, सेज क्षेत्र से बजरी से भरा 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, और भांकरोटा से बजरी और गिट्टी से लदे 2 डंपर जब्त किए।
No comments