सीबीएन ने 311 किलो डोडा चूरा पकड़ा:लग्जरी कार में 18 कट्टों में छिपाकर ले जा रहे थे, मारवाड़ में होनी थी सप्लाई
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ मार्ग पर एक लग्जरी कार से 311 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत 12 लाख के करीब बताई गई है। कार्रवाई के दौरान कार सवार मौके से भागने में कामयाब हो गया। टीम ने नशे की खेप व कार को जब्त किया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौडग़ढ़ सेल के अधिकारियों को सूचना मिली कि गुजरात नंबर की एक कार निम्बाहेड़ा क्षेत्र से मारवाड़ की ओर अवैघ डोडा चुरा ले जाने वाला है। जिस पर जिला अफीम अधिकारी-2 व चित्तौडग़ढ़ सेल की टीम गठित की गई। टीम ने संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौडग़ढ़ सेल के अधिकारियों को सूचना मिली कि गुजरात नंबर की एक कार निम्बाहेड़ा क्षेत्र से मारवाड़ की ओर अवैघ डोडा चुरा ले जाने वाला है। जिस पर जिला अफीम अधिकारी-2 व चित्तौडग़ढ़ सेल की टीम गठित की गई। टीम ने संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी।
No comments