Breaking News

लोगों को नशे के प्रति जागरूक करें : डॉ. मंजू




नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अन्तर्गत जिले को नशा मुक्त करने संबंधी किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला कलक्टर ने श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त करने के कार्य में और प्रगति लाने को कहा।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने उपस्थित अधिकारियों से नशा मुक्त अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने और नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान को और गति देने तथा नशे के कारोबारियां पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

No comments