पानी की मात्रा बढ़ते ही जीजी व एलएनपी नहर में की जाएगी आपूर्ति
श्रीगंगानगर में रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह स्थित सभा कक्ष में हुई। सबसे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम और रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया।
एक्सईएन रेगुलेशन नरेश मीणा ने बताया कि आज सुबह 11.30 बजे आरडी 45 पर 2126 क्यूसेक और खखां हैड पर 1200 क्यूसेक पानी की आपूर्ति हो रही थी।
पंजाब से बढ़ा हुआ पानी गुरुवार सुबह करीब 9 बजे तक यहां पहुंचने की संभावना है। बढ़ी हुई पानी की मात्रा यहां पहुंचने पर प्राथमिकता में चल रही जीजी, एलएनपी और पीएस नहर में पानी की आपूर्ति की जाएगी
एक्सईएन रेगुलेशन नरेश मीणा ने बताया कि आज सुबह 11.30 बजे आरडी 45 पर 2126 क्यूसेक और खखां हैड पर 1200 क्यूसेक पानी की आपूर्ति हो रही थी।
पंजाब से बढ़ा हुआ पानी गुरुवार सुबह करीब 9 बजे तक यहां पहुंचने की संभावना है। बढ़ी हुई पानी की मात्रा यहां पहुंचने पर प्राथमिकता में चल रही जीजी, एलएनपी और पीएस नहर में पानी की आपूर्ति की जाएगी
No comments