सवा करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर गुजरात ले जा रहा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के रास्ते पंजाब से लगभग सवा करोड रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते हुए एक ट्रक पकड़ा गया है। ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब और बीयर की 1425 पेटियां जब्त की गई हैं। शराब और बीयर का मूल्य 1 करोड़ 30 लाख रुपए आंका आ गया है जबकि जब्त किए गए ट्रक की कीमत भी करीब 55 लाख रुपए है।
श्रीगंगानगर जिले में 3 दिन में पंजाब से अवैध शराब गुजरात ले जा रहा दूसरा ट्रक पकड़ में आया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार देर रात जिला विशेष दल और सदर थाना की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा, जिसे बलवंतसिंह चला रहा था। ट्रक में चावल के छिलकों की बोरियां लदी थीं। बोरियों के नीचे अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टून छुपाए हुए थे। यह ट्रक सूरतगढ़ से वाया अनूपगढ़ होते हुए गुजरात जाने वाला था।
श्रीगंगानगर जिले में 3 दिन में पंजाब से अवैध शराब गुजरात ले जा रहा दूसरा ट्रक पकड़ में आया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार देर रात जिला विशेष दल और सदर थाना की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा, जिसे बलवंतसिंह चला रहा था। ट्रक में चावल के छिलकों की बोरियां लदी थीं। बोरियों के नीचे अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टून छुपाए हुए थे। यह ट्रक सूरतगढ़ से वाया अनूपगढ़ होते हुए गुजरात जाने वाला था।
No comments