Breaking News

चुराया हुआ ट्रैक्टर हरियाणा से बरामद, दो गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना पुलिस ने चोरी का एक ट्रैक्टर हरियाणा से बरामद करते हुए चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सीआई महावीरप्रसाद ने बताया कि विगत 16 मई को रिडमलराम भाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसेन बताया कि 12 मई को वह अपने किसी निजी कार्य के लिए स्वराज ट्रैक्टर लेकर घड़साना आया था। ट्रैक्टर उसने अनाज मंडी में खड़ा किया और बाजार में खरीदारी करने चला गया।
सब इंस्पेक्टर भोलाराम और उनकी टीम में शामिल सिपाही महावीर तथा वेदप्रकाश ने चोरी हुआ ट्रैक्टर हरियाणा से बरामद करते हुए साहबराम और बनवारीलाल को ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

No comments