Breaking News

पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग, लाखों का नुकसान

झुंझुनूं जिले के मंड्रेला रोड पर मंगलवार सुबह एक बड़ा और हादसा सामने आया। नालावा गांव के पास पराली से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक भीषण आग लग गई। यह ट्रॉली केटीए पावर्स प्राइवेट लिमिटेड के बायोमास ऊर्जा संयंत्र की ओर जा रही थी और इसमें लगभग 270 क्विंटल सूखी पराली भरी हुई थी। सुबह करीब 7 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह घटना मंड्रेला कस्बे के नजदीक स्थित नालावा गांव के पास उस समय हुई, जब ट्रैक्टर ट्रॉली पीपली चौक से मंड्रेला की ओर जा रही थी।

No comments