Breaking News

एसीबी का एडिशनल एसपी था शराब का शौकीन, दलालों से करता था डील

जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी सुरेन्द्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। एसीबी के पास मौजूद रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ है कि शर्मा अपनी 90 प्रतिशत अवैध डील दलालों के फोन से ही करता था। जनवरी में हुई इन डील की रिकॉर्डिंग एसीबी के पास मौजूद है, लेकिन पांच महीने तक कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, 8 से 16 जनवरी के बीच की रिकॉर्डिंग में शर्मा को दलालों रामराज मीणा और प्रदीप उर्फ बंटी पारीक के मोबाइल से सवाई माधोपुर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को धमकाते हुए सुना जा सकता है।

No comments