Breaking News

हैरोइन की तस्करी करते युवती सहित दो गिरफ्तार



श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना थाना इलाके में पुलिस ने एक कार में हैरोइन की तस्करी करते एक युवती तथा एक युवक को गिरफ्तार किया है। नई मंडी घड़साना थाना प्रभारी सीआई महावीरप्रसाद ने बताया कि मंगलवार देर रात को भारतमाला मार्ग पर रोजड़ी फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर चेक किया गया। उसमें सवार सर्वजीतसिंह और श्रीमती रानाबाई के कब्जे से 30.50 ग्राम अवैध हैरोइन बरामद हुई। इन पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

No comments