Breaking News

वीरा ग्रुप का गठन, कंचन गुप्ता बनीं अध्यक्ष

महावीर इंटरनेशनल हनुमानगढ़ केंद्र ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अध्यक्ष गौरव जैन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं मार्गदर्शक डॉ. पारस जैन के निर्देशन में 'वीरा केंद्र हनुमानगढ़Ó का विधिवत गठन किया गया।
इस नवगठित महिला समूह में 28 सक्रिय महिला सदस्यों को शामिल किया गया है, जिनकी सर्वसम्मति से कंचन गुप्ता को वीरा केंद्र हनुमानगढ़ की अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही दीपिका जैन और कोमल मूरजानी को उपाध्यक्ष, रितिका छाबड़ा को सचिव, अविशी छाबड़ा को कोषाध्यक्ष तथा पायल छाबड़ा को प्रोजेक्ट हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई।

No comments