Breaking News

करणीसर-सहजीपुरा जीएसएस पर तकनीकी गड़बड़ी से बिजली बाधित

हनुमानगढ़ जिले के करणीसर-सहजीपुरा स्थित जीएसएस पर विद्युत आपूर्ति में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है, जहां एक दर्जन से अधिक कृषि कनेक्शन तकनीकी हेरफेर के कारण प्रतिदिन 12 घंटे तक संचालित हो रहे हैं।
यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब ये कनेक्शन दो अलग-अलग फीडरों से जोड़ दिए गए हैं। प्रत्येक फीडर से छह-छह घंटे बिजली प्राप्त हो रही है, जिससे कुल मिलाकर एक ही ट्यूबवैल को दिनभर में 12 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि निर्धारित आपूर्ति केवल 6 घंटे की है। ग्रामीण अनिल चोटिया ने बताया कि यह तकनीकी गड़बड़ी न केवल भूजल स्तर के लिए घातक है, बल्कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों, विशेषकर लाइनमैन की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन गई है।

No comments