Breaking News

नहर टूटने से सिंचाई बाधित, किसानों ने मुख्य अभियंता से की वार्ता

हनुमानगढ़ में पिछले दिनों आए तूफान के चलते एमजेडी, पीटीपी और एलजीडब्ल्यूनहरों के टूट जाने से हनुमानगढ़ क्षेत्र के अनेक किसानों की पानी की बारियां पिट गईं। इससे खेतों को आवश्यक सिंचाई नहीं मिल पाया, जिससे नरमा की बिजाई प्रभावित हुई है।
सोमवार को किसान नेता रेशम सिंह मानुका के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य अभियंता से मिला और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। वार्ता के दौरान कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण भी हो गई और हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन बाद में स्थिति शांत हुई और मुख्य अभियंता ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिन किसानों की पानी की बारियां खराब हुई हैं, उन्हें भरपाई दी जाएगी।

No comments