Breaking News

14 करोड़ रुपए में चकाचक हो गया देशनोक रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को जिस देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर रहे हैं, उसे 14 करोड़ रुपए की लागत नया स्वरूप दिया गया हे। कभी पुरना और और टूटा-फूटा रेलवे स्टेशन अब महानगरों के छोटे स्टेशनों की तरह चमक रहा है। रेलवे ने यहां हर आधुनिक सुविधा देने की कोशिश की है। देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 14.18 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पलाना में आयोजित सभा में मोदी पलाना सहित 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ लोकार्पण कर रहे हैं।

No comments