Breaking News

दादी- पोता को बेहोश कर पौने तीन लाख रुपए चोरी कर ले गए अज्ञात युवक

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में सीमावर्ती गांव नाहरांवाली में दो अज्ञात व्यक्ति रात को घर में घुसे और सो रहे दादी-पोता को नशीली वस्तु से बेहोश कर 2 लाख 70 हजार रुपए रुपए चोरी कर ले गए।
पुलिस ने नाहरांवाली निवासी रामकरण कंबोज द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच कर रहे हवलदार पदमसिंह ने बताया कि वारदात 12 -13 मई की बताई गई है।

No comments