Breaking News

सीएम भजनलाल ने एक साथ कई अधिकारियों की वेतनवृद्धि पर चलाई कैंची

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अधिकारियों के खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं अभियोजन स्वीकृति के 16 विचाराधीन प्रकरणों का निस्तारण किया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने 5 प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृति प्रदान की तथा धारा 17-ए के एक प्रकरण में विस्तृत जांच एवं अनुसंधान की अनुमति प्रदान की है। इसी तरह कार्यस्थल पर महिला उत्पीडऩ के प्रकरण में दोषी अधिकारी को सेवा से हटाया गया है। वहीं, राज्य सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाने की जांच के एक प्रकरण में आरोपित अधिकारी को राजकीय सेवा से बर्खास्त किया गया है। साथ ही 9 अधिकारियों की पेंशन रोकी गई है।

No comments