Breaking News

अब बेकार नहीं होंगे पुराने नोट, कटे-फटे नोटों के लिए आरबीआई की बड़ी योजना

भारतीय रिजर्व बैंक अब पुराने, कटे-फटे और चलन से बाहर हो चुके नोटों को केवल नष्ट करने तक सीमित नहीं रखेगा। अपनी हालिया वार्षिक रिपोर्ट में आरबीआई ने संकेत दिया है कि इन नोटों का इस्तेमाल अब लकड़ी के बोर्ड (पार्टिकल बोर्ड) बनाने जैसे पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों में किया जाएगा, जिससे कुर्सियां, टेबल और अन्य फर्नीचर तैयार किए जा सकेंगे। यह पहल न सिर्फ कचरे को घटाएगी, बल्कि सतत विकास की दिशा में एक नया कदम भी साबित होगी।
रिजर्व बैंक के पास हर साल 15,000 टन से ज्यादा ऐसे नोट जमा होते हैं।

No comments