सीजफायर के दस दिन बाद तारबंदी के निकट पाकिस्तानी ड्रोन और डेढ़ किलो हैरोइन बरामद
श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ सेक्टर में शुक्रवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के नजदीक एक पाकिस्तानी क्षतिग्रस्त ड्रोन और लगभग डेढ़ किलो हैरोइन का पैकेट संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले।
अनूपगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की कैलाश तथा शेरपुरा बॉर्डर पोस्टों के मध्य चक 14-के में तारबंदी के समीप ड्रोन तथा पैकेट पड़े दिखाई दिये। पता चलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रोन तथा हैरोइन मिलने पर पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आसपास के पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक पैकेट में लगभग डेढ़ किलो हैरोइन थी, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 7 करोड़ 50 लाख रुपए आंक गया है हैरोइन पुलिस के सुपुर्द कर दी गई जबकि ड्रोन को साइंटिफिक विश्लेषण के लिए बीएसएफ की जोधपुर स्थित फॉरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है।
अनूपगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की कैलाश तथा शेरपुरा बॉर्डर पोस्टों के मध्य चक 14-के में तारबंदी के समीप ड्रोन तथा पैकेट पड़े दिखाई दिये। पता चलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रोन तथा हैरोइन मिलने पर पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आसपास के पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक पैकेट में लगभग डेढ़ किलो हैरोइन थी, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 7 करोड़ 50 लाख रुपए आंक गया है हैरोइन पुलिस के सुपुर्द कर दी गई जबकि ड्रोन को साइंटिफिक विश्लेषण के लिए बीएसएफ की जोधपुर स्थित फॉरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है।
No comments