Breaking News

पीहर लौट रही विवाहिता के बैग से दस तोला सोने व 500 ग्राम चांदी के जेवर चोरी

हरियाणा में स्थित अपने ससुराल से बस में सवार होकर अपने पीहर भादरा आ रही एक विवाहिता के बैग से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गई। यह विवाहिता अपने भाई के साथ पीहर आ रही थी। रास्ते में चलती बस में वारदात हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार भादरा के वार्ड नम्बर 30 निवासी राजेन्द्र शर्मा ने रिपोर्ट दी कि मेरा पुत्र धीरज शर्मा अपनी बहन को हरियाणा के बोदीवाली गांव स्थित ससुराल से लेने गया था। दोनों भाई-बहन हरियाणा से बस में भादरा के लिए रवाना हो गये। बैग बस में रखा हुआ था। रास्ते में सिरसा बाइपास पर बैग संभाला, तो बैग से दस तोला सोना के जेवरात व 500 ग्राम चांदी के जेवरात गायब मिले।

No comments